India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंडियन डेंटल एसोसिएशन के कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथ खर्च को लेकर बड़ी बात कह दी है। जिसको सुनकर श्रौता ठहाके मारकर हंसने लगे। वे सरकार की फायनेंस मिनिस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार में वित्त मंत्रालय बेहद महत्पूर्ण होता है। अपनेॆ देश का मंत्रालय एक महिला के हाथ में है।
विजयवर्गीय ने वित्त मंत्रालय का किया जिक्र
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार में वित्त मंत्रालय बेहद महत्पूर्ण होता है। अपनेॆ देश का मंत्रालय एक महिला के हाथ में है। परिवार में भी जिम्मेदारी महिला संभालती है। फिर उन्होंने अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय का जिक्र किया और कहा कि मैं दोस्तों से कई बार मजाक में कहता हूं कि बाजार में भले ही मेरी कितनी भी साख हो, लेकिन घर में तीन हजार रुपये की है।
3 हजार रूपये से ज्यादा नहीं देती- विजयवर्गीय
घर से निकलते समय पत्नी 3 हजार रूपये से ज्यादा नहीं देती। जब मैं जल्दी तीन हजार रुपये खर्च कर देता हुं तो कहती है कि इतनी जल्दी पैसे कैसे खर्च हो गए तो मैं बताता हुं कि कुछ मंदिरों में गया था। मैं मैनेजमेंट के बारे में बता रहा है कि आखिर महिलाएं किस तरह इसे संभालती है।
इस कारण हमारी वित्त मंत्री महिला है। एसोसिएशन के कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रकाश दीक्षित का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी डा. प्रशांत रेड्डी, डाॅ.अर्पणा गांगुली आदि मौजूद थे। चार दिवसीय कांफ्रेंस में देशभर से डेंटिस्ट आए हुए थे।
ये भी पढ़ें :