होम / Damoh News: दमोह जिले में हादसा! करंट लगने से ट्रैक्टर मालिक की मौत, जानें पूरा मामला

Damoh News: दमोह जिले में हादसा! करंट लगने से ट्रैक्टर मालिक की मौत, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : January 30, 2024

India News (इंडिया न्यूज),Damoh News: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में 11 केवी बिजली लाइन के वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। जब एक ट्रैक्टर मालिक मोनू चक्रवर्ती अपने बहनोई के ट्रॉली में गोबर की खाद भर रहा था। उसी वक्त ऊपर से बड़ी लाइन का करंट उसे लग गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जूटी है।

गोशाला के ऊपर 11 केवी लाइन

ये घटना 4 बजे की है, जब मोनू पिता मुन्ना चक्रवती अपने बहनोई का ट्रैक्टर लेकर मजदूरों के साथ तेंदूखेड़ा गौशाला गया थी। गोबर की खाद भरते समय गौशाला के बीचो बीच से निकली 11 केवी लाइन का करंट उसे लग गया और जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही मृतक के पिता और भाई मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

2 ट्रैक्टर आए खाद भरने के लिए 

बता दें कि मोनू सहजपुर गांव का निवासी है। वह ईंट बनाने का काम करता है। दो ट्रॉली गोबर की खाद तेंदूखेड़ा गौशाला से खरीदी थी, जिसको भरने के लिए वह ट्रैक्टर लेकर गौशाला आया था। मोनू के साथ खाद भर रहे दूसे मजदूरों ने बताया कि पहले दोनों ट्रैक्टर एक ही जगह खाद भर रहे थे। लेकिन मोनू ने ट्रैक्टर को अंदर की खाद भरने लगवाया और मोनू भी ट्रैक्टर पर चढ़ा था।
हम लोग खाद टोकरियों में भरकर उनको दे रहे थे। उसी समय मोनू को करंट लगा। हादसा होने के तुरंत बाद हम वहां पहुंचे और मोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया।