होम / MP News: इंदौर में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, AC समेत इन सुविधाओं से होंगी लैस

MP News: इंदौर में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, AC समेत इन सुविधाओं से होंगी लैस

• LAST UPDATED : January 31, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: इंदौर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक एसी बसें दौड़ेंगी। इलेक्ट्रिक एसी बसों के बारे में जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश को हर दृष्टि से संपन्न बनाना हमारी सरकार का मिशन है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। विकास के साथ जनहित के कार्य भी तेज गति से चल रहे हैं।

विजयवर्गीय ने बसों का जिक्र कर कही ये बात

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छता में नंबर 1 मां अहिल्या देवी का शहर इंदौर अब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। इसके संबंध में इंदौर की सड़कों पर 80 इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसें उतारी जा रही हैं। कैलाश विजवर्गीय ने बताया कि एआईसीटीएसएल के जरिये सप्ताह भर में बीआरटीएस कॉरिडोर पर पहली इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। आगे कहा कि इन आधुनिक बसों से प्रदूषण तो कम होगा ही, इसके अलावा यातायात भी सुगम, सस्ता और आरामदायक होगा।

सीएनजी की खपत होगी कम

इन इलेक्ट्रिक बसों की कीमत की बात की जाए तो एक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के साथ ही फिलहाल कॉरिडोर पर चल रही सीएनजी की बसों की संख्या कम हो जाएगी, जिससे CNG कम खर्च होगी। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहर की वायु की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। बसों की सबसे खास बात ये है कि इलेक्ट्रिक बसें बिना आवाज के सड़कों पर चलेगी।

80 इलेक्ट्रिक बसें होंगी संचालित

सिटी बस कंपनी लिमिटेड की जनसंपर्क अधिकारी माला ठाकुर ने बताया कि शहर में 80 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की योजना है। आगे उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 30 इलेक्ट्रिक बसें बीआरटीएस कॉरिडोर पर संचालित की जाएंगी। जिसमे से एक बस इंदौर पहुंच चुकी है।

Read More: