India News(इंडिया न्यूज़), MP Tourism Train: एमपी के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने जबलपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, यह ट्रेन जबलपुर शहर से 19 फरवरी 2024 को 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी, इसके संचालन से लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।
पश्चिम मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया है कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन एमपी के नरसिंहपुर, जबलपुर, रानी कमलापति, इटारसी, शुजालपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएगी, यात्री इन सभी स्टेशनों से ट्रेन पर सवार हो सकेंगे, 10 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा में सोमनाथ, द्वारका, शिरडी, परली, परभणी, नासिक, औरंगाबाद, पुणे और केवडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, इस ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को ट्रेनों के श्रेणीवार यात्रा शुल्क अदा करना होगा।
यात्रा पैकेज इन श्रेणियों में मिलेगा
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्रा के लिए यात्रियों को इकॉनमी श्रेणी का टिकट बुक करने के लिए महज 19 हजार 450 रुपये प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे, इसके अलावा 31 हजार 800 रुपये प्रति व्यक्ति (थर्ज AC- स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 41 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति (सेकेंड श्रेणी- कंफर्ट श्रेणी) का पैकेज होगा, भारत गौरव ट्रेन के विशेष LHB रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा,
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, ऑन-बोर्ड सुरक्षा यात्रा बीमा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है, इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन होगा।
संपर्क फोन नंबर
भोपाल- 8287931729, 8287931723, 9321901861, 9321901862
जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 8287931729, 8287931723
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 8287931729, 9321901865, 9321901866
बुकिंग यहां से कराएं
इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की ऑफिशियस वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन करा सकते हैं, इसके अलावा अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं, इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC के भोपाल, इंदौर और जबलपुर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Read More: