India News(इंडिया न्यूूज़),Indore News: इंदौर में एक खाली मैदान में बम मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है। शानिवार की शाम हैंड ग्रेनेड देखकर लोग परेशान हो गए। उसकी पिन तक निकली हुई थी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और बम मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर आगे की कार्रवाई की है।
हैंड ग्रेनेड की पिन निकली मिली
द्वारकापुरी इलाके में बीती रात एक खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड मिलने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहां मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और तुरंत आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी। मैदान के आसपास के हिस्से में सर्चिंग की गई। पुलिस ने देखा कि उस हैंड ग्रेनेड की पिन निकली हुई है। ये बम फटने से हादसा हो सकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) को तुरंत बुलाया गया और उसे डिफ्यूज किया गया।
पुलिस कर रही जांच
महू में सैन्य ट्रेनिंग में भी हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। महू के आसपास के गांवों में सैना की तैयारी करने के दौरान कई बार बमों के खाली खोल गिरे मिलते है। पुलिस हर तरफ से इस पर जांच कर रही है। सैना की ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया गया बम तो कोई मैदान में फेंक कर नहीं गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।