होम / CM in Narmadapuram Today बोले, बेटियों की तरफ गलत नजर डालने वालों पर चलते रहेंगे बुलडोजर

CM in Narmadapuram Today बोले, बेटियों की तरफ गलत नजर डालने वालों पर चलते रहेंगे बुलडोजर

• LAST UPDATED : April 4, 2022

CM in Narmadapuram Today

इंडिया न्यूज़, नर्मदापुरम :

CM in Narmadapuram Today मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)आज नर्मदापुरम के दौरे पर हैं। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश को नशा मुक्त करने(make the state drug free) का की बात कहते हुए कहा कि नशा कारोबारियों और तस्करों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेटियों पर गलत नजर डालने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो भी बेटियों के साथ गलत करेगा उसके आवासों पर बुलडोजर चलाने का अभियान (Campaign to run bulldozers at their residences will do wrong with daughters)जारी रहेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का लोगों को संकल्प भी दिलाया

CM in Narmadapuram Today

CM in Narmadapuram Today

बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर एमपी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई गरीब बच्चा शिक्षा में पीछे नहीं रहेगा। राज्य के सीएम राइज स्कूलों में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट क्लासें होगी, वर्चुअल क्लास होगी व बच्चों के लिए बस भी चलाई जाएंगी। वह बोले कि मैं अंग्रजी का विरोधी नही हंू, लेकिन मात्र भाषा को बढ़ावा दें और गर्व से कहें कि हमारी मातृभाषा हिंदी है।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने दादा माखन लाल चतुवेर्दी की स्मृति में माखन नगर में आॅडिटोरियम बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब एमपी को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब प्रदेश विकसित हो चुका है।

बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर एमपी

बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर अग्रसर एमपी

नल जल योजना से मिलेगा हर घर को पानी

सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से कहा कि आप बिजली की बचत करने में अहम योगदान निभा सकते हैं। इसी साल प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत हर घर में जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन आप संकल्प भी लें कि आप सब पानी की भी बचत करेंगे। दूसरी ओर सीएम ने दो मई को लाडली लक्ष्मी दिवस मनाने की बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को स्वच्छ सुंदर बनाने पर जोर दिया और कहा कि गौरव दिवस का मतलब हम सबको अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और गांव से लेकर शहरों तक साफ सफाई दुरुस्त करना होगा।

नल जल योजना से मिलेगा हर घर को पानी

नल जल योजना से मिलेगा हर घर को पानी

Read More: Preparations for Assembly Elections 2023 in MP कांग्रेस की आज भोपाल में ‘चिंतन’ बैठक

Connect With Us : Twitter Facebook