India News(इंडिया न्यूज़), Damoh: एमपी के दमोह में मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इस मामले में सीएम यादव ने भी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम कार्यालय की ओर से जानकारी में बताया गया कि दमोह में उपद्रवियों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसको पुलिस-प्रशासन के द्वारा समय पर संभाल लिया, इस घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, MP में शांति बनाए रखना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
आपको बता दें कि दमोह कोतवाली थाना परिसर में एक वर्ग विशेष के 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हंगामा करने मामला दर्ज किया है, इन सभी लोगों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है।
दरअसल, शनिवार रात शहर की जेल मस्जिद के पास ही एक टेलर के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी, इस विवाद में मस्जिद के हाफिज के साथ भी बदसलूकी की है, इस घटना से आक्रोशित वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस थाने के सामने हंगामा किया, कोतवाली पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, पर प्रदर्शनकारी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने थाना परिसर में जमकर बबाल काटा था और कई तरह के आपत्तिजनक नारे भी लगाए, जिसे देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग भी का उपयोग करना पड़ा और पूरी रात तनाव के बीच पुलिस शहर की सड़कों पर रही थी।
दमोह SP सुनील तिवारी के अनुसार, टेलर के साथ मारपीट की घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं, थाना परिसर में हंगामा करने वाले चालीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इन लोगों पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है, इस मामले में जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Read More:
MP Board Exams: MP बोर्ड 10वीं हिंदी का Question पेपर टेलीग्राम…
Bharat Ratna: लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर दिग्विजय…