India News(इंडिया न्यूज़), MP News: धार जिले के राजोद में कक्षा 10 वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर निजी स्कूल अर्चना विद्यापीठ ने बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं दिए। इस वजह से 10वीं के छात्र एग्जाम नही दे पाए। 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिजनों ने सरदारपुर बदनावर मार्ग पर चक्का जाम किया। जिस वजह से सड़क की यातायात सेवाएं बंद हो गई।
निजी स्कूल अर्चना विद्यापीठ पर बच्चों के भविष्य का खिलवाड़ का आरोप लगा है। प्रशासन से तुरंत ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए फैसले लेने की बात कही। साथ ही निजी स्कूल संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पालकों ने बताया कि राजोद का यह अर्चना विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में चल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 10 वीं और 12 वीं को लेकर 80 से ज्यादा बच्चे आज अपने भविष्य को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं। आज से 10 वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए है। ऐसे में स्कूल ने बच्चों के एडमिट कार्ड नहीं दिए। बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एग्जाम नहीं दे पाए है। ऐसे में प्रशासन इस मामले में तुरंत ही कार्रवाई करें और इन बच्चों के भविष्य को लेकर फैसला लें।
साथ ही बच्चों व पालकों के किए गए चक्का जाम के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राजोद थाना प्रभारी सहित अधिकारी चक्का जाम कर बैठे पालक और बच्चों को समझने की कोशिश की। थाना प्रभारी हीरू सिंह रावत राजोद से जब बात की गई तो वह टालते नजर आए।
Read More: