होम / Harda Fire: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत, कई लोग घायल

Harda Fire: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत, कई लोग घायल

• LAST UPDATED : February 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Harda Fire: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हो गयाा है। इस विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। SDRF की टीम को मौके पर बुलाया। विस्फोट इतना भयानक हुआ कि पूरा इलाका सदमें में है। इस खबर की अपडेट अभी जारी है..

8 लोगों की दर्दनाक मौत

इस हादसे में आग में झुलसकर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई है। क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल मचा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है एंबुलेंस मौजूद है। अभी फैक्टी में आग लगने का कारण साफ तरीके से पता नही लग पाया है।

20 एम्बुलेंस हरदा के लिए रवाना

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर के शासकीय और प्राइवेट अस्पताल की बर्न यूनिट में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी है। इंदौर से 20 एम्बुलेंस हरदा के लिए रवाना हो गई है। कलेक्टर ने एमवाय हॉस्पिटल में निरीक्षण किया। रेस्क्यू के लिए 19 SDRF जवानों को वहां भेजा गया है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाने की बात कही है। मृतकों के परिवारों को सीएम की ओर से  चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। पीएम मोदी ने भी हादसे की गंभीरता देखते हुए 2 लाख रूपए के मुआवजे की बात कही है। इसके अलावा घायलों को भी 50000 रुपए देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT