India News(इंडिया न्यूज़), Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 174 से ज्यादा लोग घायल है। पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अभी बचाव अभियान जारी है।
पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। मालिक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर भाग रहा था, जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया।
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 174 अन्य घायल हो गए। बचाव दल विस्फोट से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कोशिश कर रही है, जो क्षेत्र में सहायता और राहत प्रयासों की तत्काल आवश्यकता को उजागर करता है। हरदा के एसडीएम केसी पार्टे ने कहा, “बचाव अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या 11 है।
VIDEO | Harda firecracker factory explosion: "Rescue operation is underway, and the death toll remains the same (at 11)," says Harda SDM KC Parte.
11 people were killed while 174 others were injured after a powerful explosion triggered a massive blaze at a firecrackers factory… pic.twitter.com/SNtuh6U2e0
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2024
ये भी पढ़ें :