होम / Neemuch Firing: शराब कारोबारी पर हमले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Firing: शराब कारोबारी पर हमले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Neemuch Firing: नीमच में 4 फरवरी को दिनदहाडे फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हमले के मास्टरमांइड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसका एक साथी पकड़ा गया है। पुलिस अभी शुटर की तलाश कर रही है। इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है।

मोबाइल के जरिए मास्टरमाइंड गिरफ्तार 

नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने जानकारी दी कि 4 फरवरी को शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग की हुई थी इसके जवाबी कार्रवाई में बाबू फकीर नामक शूटर मारा गया। इस केस में पुलिस ने मौके से मोबाइल जब्त किया था। मोबाइल के जरिए पुलिस मास्टरमाइंड बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी तक पहुंची।

इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड आरोपी बाबू सिंधी था, वह राजस्थान भाग रहा थी इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस से भागने के लिए पहाड़ पर चढ़कर छुपने की कोशिश की। इस दौरान वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबू से पूछताछ के दौरान कई खुलासे भी हुए हैं।

इस वजह से करवाया हमला

बता दें कि SP अमित तोलानी ने बताया कि कैंट थाने में दर्ज FIR के मामले में पुलिस ने जब बाबू से पूछताछ की तो उसने बताया कि जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही उसने अशोक अरोरा पर हमला करवाया था। हमले में बाबू फकीर मारा गया जबकि दो अन्य शूटर के नाम आशिक और अकरम है। इसके साथ ही आरोपियों को मोबाइल उपलब्ध कराने वाला अहमद भी पकड़ा गया है। आरोपी अहमद को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :