होम / Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कमलनाथ की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात, जानें इसके पीछे का राज?

Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कमलनाथ की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात, जानें इसके पीछे का राज?

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Kamal Nath Meets Sonia Gandhi: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ सिंह ने बीते दिन 9 फरवरी को सोनिया गांधी से मुलाकात की है। प्रदेश में कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिलनी है और सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ सिंह इस सीट के सिलसिले में सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इसी सीट को कमलनाथ ने अपने लिए मांगा है।  नकुल कमलनाथ पहले ही नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा से लड़ने का ऐलान कर चुके है। वह छिंदवाड़ा से राज्यसभा में जाना चाहते हैं।

नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव 

हाल ही में कमलनाथ सिंह ने कंफर्म किया था कि लोकसभा चुनाव के लिए नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। पहले नकुलनाथ ने ऐलान किया था उसके बाद कमलनाथ का बयान आया था। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद है। अगली बार चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। कमलनाथ का सोनिया गांधी से मिलना राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है।

230 सदस्य वोटिंग का बनेंगे हिस्सा

बता दें कि एमपी में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हैं, जिन पर 27 फरवरी को चुनाव होने वाले है। ये सीट 2 अप्रैल को खाली होगी। इन सीटों के लिए 15 फरवरी को नामांकन, 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 20 फरवरी तक नाम वापसी कर सकते है। 27 फरवरी को रिजल्ट घोषित होगा। इस बार मतदान मतपत्रों के जरिए होगा। 230 सदस्य वोटिंग का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें :