होम / MP News: बैतूल में आदिवासी युवक को लात-घूंसो से पीटा, पिटाई के दौरान बनाया मुर्गा

MP News: बैतूल में आदिवासी युवक को लात-घूंसो से पीटा, पिटाई के दौरान बनाया मुर्गा

• LAST UPDATED : February 12, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आदिवासी युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और पीडित की तलाश करना शुरू कर दिया। बीती रात कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा का पीड़ित युवक को थाने लेकर आए। पुलिस ने बजरंग दल पर केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश जारी है।

मुहं से निकलने लगा खुन 

इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि बैतूल जिले के गांधी वार्ड में रहने वाले आदिवासी युवक शानिवार की रात अपने घर जा रहा थाा तभी कुछ युवकों ने उसे पकड़कर बाजार में एक दुकान के पास बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। इस दौरान पीड़ित के मुहं से खुन निकलने लगा। युवक को लात-घूंसों से बहुत मारा और साथ ही उसे मुर्गा बना दिया।

बजरंग दल के अधिकारी पर लगा आरोप 

पीड़ित को जिन युवकों पर पीटने का आरोप लगा है, उनमें से युवक चंचल सिंह राजपूत बजरंग दल का पदाधिकारी है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सीएम कमलनथ और जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पोस्ट पर आदिवासियों पर अत्याचार होने की बात कही है। इस घटना को लेकर यह बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक जिस डीजे मालिक गोलू चित्रहार के यहां काम करता था, उस गोलू का विवाद चंचल सिंह से था, जिसको लेकर ये पिटाई की गई।

ये भी पढ़ें :