India News ( इंडिया न्यूज ) UPSC Notification 2024: UPSC ने अपने सिविल सेवा एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के इच्छुक इम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। आप यहां दिए गए स्टेप्स के अनुसार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
UPSC परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक सीएसई प्रीलिम्स के लिए आवेदन करनी की अंतिम तारीख 5 मार्च तक हैं। वहीं इसकी परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। मेंस एग्जाम का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा। बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कमसे कम भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र सीमा कम से कम 21 साल से लेकर 32 साल तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ज्यादा आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि आवेदन करने वालों को 100 रूपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग और महिलाओं को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है। आप ज्यादा डिटेल्स के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
2. फिर होमपेज पर जाकर सम्बंधित लिंक पर टैप करें।
3. इसमें क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
4. फिर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
5. कैंडिडेट्स अपनी डिटेल्स दर्ज करें।
6. आवश्यकता अनुसार संबंधित दस्तावेज यहां अप्लोड करें।
7. फिर उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
8. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें
9. फिर अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
Read More: