होम / MP Weather: MP के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, घना कोहरा छाया, जानें मौसम की अपडेट

MP Weather: MP के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, घना कोहरा छाया, जानें मौसम की अपडेट

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा तापमान 32.1 सेल्सियस डिग्री किया गया तथा कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस टीकमगढ़ / पचमढ़ी ( नर्मदापुरम) में रिकॅार्ड किया गया है।

विजिबिलिटी बेहद कम  

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, कटनी और जबलपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, रीवा, मऊगंज, उमरिया ओर सीधी में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा है। विजिबिलिटी सुबह के समय में 50 मीटर, जबलपुर हवाई अड्डे पर 100 मीटर, खजुराहो हवाई अड्डे, दमोह और सतना में 200 मीटर एवं ग्वालियर हवाई अड्डे पर 700 मीटर दर्ज की गई।

आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी और जबलपुर जिलों में गरज चमक के सााथ तेज बारिश का अलर्ट किया है। चंबल संभाग के जिलों में, ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें :