होम / MP Politics: कमलनाथ ने तोड़ी BJP में शामिल होने पर चुप्पी, कहा- ‘अगर ऐसी कोई बात होगी तो…’

MP Politics: कमलनाथ ने तोड़ी BJP में शामिल होने पर चुप्पी, कहा- ‘अगर ऐसी कोई बात होगी तो…’

• LAST UPDATED : February 17, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: BJP में शामिल होने की अटकलों पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है, कमलनाथ ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपको बताऊंगा, कमलनाथ छिंदवाड़ा में अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर ही दिल्ली पहुंचे हैं, सूत्रों के अनुसार, 19 फरवरी को कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद बेटे नकुलनाथ भी BJP में शामिल हो सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक, समर्थकों ने यहां तक दावा किया कि कमलनाथ के साथ 10 से 12 विधायक भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

सोशल मीडिया हैंडल से हटाया कांग्रेस

कमलनाथ के बेट नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया है, कमलनाथ के करीबी सज्जन वर्मा ने भी एक्स हैंडल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।

कमलनाथ को कांग्रेस ने नहीं दिया राज्यसभा का टिकट

कमलनाथ इससे पहले भी BJP में शामिल होने की अटकलें लगी थीं, लेकिन इससे पहले कमलनाथ ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था, 9 बार के सांसद, 2 बार विधायक, राज्य के पूर्व CM और MP कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ की पहचान कद्दावर नेता के तौर पर होती है, माना जाता है कि कमलनाथ की इच्छा थी कि इस बार पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Read More: