India News(इंडिया न्यूज़),MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलाथ सिंह को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जोरों से हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें चल रही हैं। साथ ही कई विधायकों ने भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मंगलवार 20 फरवरी को भोपाल में मौजूदा विधायकों समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैैठक बुलाई है।
इस बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी सहित विधायक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर चर्चा की जाएगी। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विधायकों से बातचीत की जाएगी। कांग्रेस को यह डर है कि कमलनाथ के साथ विधायक राहुल गांधी की यात्रा के पहले पार्टी से बगावत कर सकते है। ये बैठक सुबह 10 बजे से शुरु होगी।
कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा बीते दिन कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। उससे एक दिन पहले रविवार को ही सज्जन सिंह वर्मा उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि कमलनाथ ने राहुल गांधी से बात की है। कमलनाथ कल कांग्रेस में थे, आज कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में रहेंगे, लेकिन परसों के बारे में नहीं कहा जा सकता है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाकी दिग्गज नेता कई बार मीडिया में आकर यह दावा कर चुके है कि कमलनाथ और नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे। कमलनाथ से बात करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे कांग्रेस के साथ थे और बने रहेंगे।
ये भी पढें :