होम / Ujjain- Indore Six Lane: उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन का काम जल्द होगा पूरा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Ujjain- Indore Six Lane: उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन का काम जल्द होगा पूरा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

• LAST UPDATED : February 21, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Ujjain- Indore Six Lane: उज्जैन और इंदौर के बीच सिक्स लेन बन रहा है। इस लेन के बनने से दोनों शहरों का विकास होगा। यह विकास कार्य 2 साल में पूरा हो जाएगा। सीएम मोहन यादव और उनकी कैबिनेट की मंजूरी के बाद दोनों ही शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। इसके बनने से सड़क दुर्घटनाओं का आंकडा भी कम हो जाएगा। भाजपा विधायक के मुताबिक इसे लेकर जल्द ही टेंडर निकालें जाएंगे।

2 साल में बनेगा सिक्स लेन 

उज्जैन और इंदौर के बीच सिक्स लेन बनने से विकास के नए दरवाजें खुलेेंगे साथ ही इसे लेकर कई नए दावे किए जा रहे है। विधायक अनिल जैन के मुताबिक उज्जैन-इंदौर के बीच सिक्स लेन बनेगा। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच आना जाना भी सुविधाजनक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, इससे उज्जैन के व्यापार को भी गति मिलेगी।

जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया (Ujjain- Indore Six Lane)

इंदौर सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के मुताबिक 6 लेन की सौगात बहुत जरूरी है। MPRDC के अधिकारी आरके जैन के मुताबिक 2 साल में सिक्स लेन काम पूरा होगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2 साल के 2 साल में सिक्स लेन का काम पूरा हो जाएगा।

उज्जैन-इंदौर के बीच सिकस् लेन की दूरी करीब 45 किलोमीटर की बताई है। सिक्स लैन के निर्माण कार्य में लगभग 1692 करोड़ खर्च होगा। इस रास्ते पर दो फ्लाई ओवर बनेंगे।

ये भी पढ़ें :