होम / MP News: आज छिंदवाडा में CM मोहन करेंगे रोड शो, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

MP News: आज छिंदवाडा में CM मोहन करेंगे रोड शो, कई रूट रहेंगे डायवर्ट

• LAST UPDATED : February 21, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के सीएम आज दूसरी बार छिंदवाडा में रोज शो करेंगे। वह 2.30 बजे तक हवाई पट्टे पर पहुचेंगे। यहां से रोड शो करते हुए पोला ग्राउंड के लिे रवाना होंगे। जहां सीएम आम सभा को संबोधित करेंगे। ईएलसीट चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण करेंगे। सीएम के आवागमन से प्रशासनिक अलर्ट है, साथ ही उनके दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट भी बदले है।

कई रूट रहेंगे डायवर्ट 

छिंदवाड़ा आगमन पर रोड शो और पोला ग्राउंड में जनसभा होने से कई रास्तों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर सुबह 06.00 बजे से रात 12 बजे तक रोक लगी है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों को एंट्री नही मिलेगी। सरकारी कामों में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिदवाड़ा से पहले अनुमति लेकर निर्धारित रास्ते से आना जाना करेंगे।

वाहनों की पार्किंग

  • वीआईपी पार्किंग
  • पोला ग्राउंड वीआईपी गेट से निर्मल पब्लिक स्कूल तक
  • सिवनी रोड से आने वाले वाहन, नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन पुलिस लाइन ग्राउंड
  • नागपुर रोड से आने वाले वाहन डीडीसी कॉलेज इनर ग्राउंड, लाल ग्राउंड, ईएलसी चर्च कंपाउंड
  • परासिया रोड से आने वाले वाहन बर्मन की जमीन

 

एंटी पर प्रतिबंध 

अनगड़ हनुमान मंदिर से पोला ग्राउंड की तरफ जाने वाले वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। सहस्त्रबाहु चौराहा से पोला ग्राउंड और जिला अस्पताल व पत्रिका वाली गली की तरफ से वाहनों की एंट्री पर रोक है। पत्रिका वाली गली में वीआईपी /प्रशासनिक वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों की एंट्री पर रोक है।
ये भी पढ़ें :