होम / Bhopal Aiims: एम्स ने किया कमाल, 4th स्टेज के कैंसर का मिल गया इलाज 

Bhopal Aiims: एम्स ने किया कमाल, 4th स्टेज के कैंसर का मिल गया इलाज 

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Bhopal Aiims: कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी से साल भर लाखों लोगों की मौत होती है। कैंसर से हमारे शरीर का कोई भी आरगन खराब हो जाता है। कैंसर होने से हमारी शरीर के  के किसी किसी अंग की कोशिकाएं खराब होकर असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और यह मौत का कारण बन जाती है। किसी मरीज में जब कैंसर का पहली बार मिलता है। यह पूछा जाता है कि मरीज कौन से स्टेज में है। अगर कैंसर का पता पहले या दूसरे स्टेजपर चलता है तो इसके इलाज की संभावनाएं अधिक हो जाती है। 

2 मरीज हुए ठीक 

आपको बता दें कि तीसरे और चौथे स्टेज पर पहुंच जाने पर हालत बहुत गंभीर हो जाते है। खासतौर से यह माना जाता है कि उनके जिंदा रहने के लिए बहुत कम समय बचा है। वह एक वर्ष तक जिंदा रह पाएंगे, लेकिन एम्स भोपाल में कैंसर के दो पीड़ितों ने तो चौथे चरण के कैंसर से इम्यूनोथैरेपी से इलाज के बाद उबर गए है। पहला मामला 60 साल के बुर्जुग का है, जो स्टेज 4 फेफड़ों के कैंसर और मस्तिष्क मेटास्टेसिस से पीड़ित थे। दूसरे मामले में 65सल साल के बुर्जुग को स्टेज 4 ग्रासनली कैंसर था। इन दोनों मरीजों को इम्यूनोथैरेपी से इलाज किया गया है।

इम्यूनोथैरेपी क्या होती है

इम्यूनोथैरेपी शब्द से साफ होता है कि यह मानव शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाने वाली थैरेपी है। कैंसर के इलाज के लिए कीमोथैरेपी की जाती है, लेकिन इसके विपरीत इम्यूनोथैरेपी कैंसर को मारती नहीं है, बल्कि यह कैंसर कोशिकाओं से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा कोशिकाओं को अधिक प्रभावी बनाती है। हमारे शरीर में जो स्वस्थ कोशिकाएं हैं, उनको इम्यून कर मजबूत बनाती हैं ताकि स्वस्थ कोशिकाएं, खराब कोशिकाओं से लड़ सकें।