होम / Bank Holidays: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

Bank Holidays: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

• LAST UPDATED : February 24, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Bank Holidays: त्योहारों के लिहाज से मार्च का महीना बेहद अहम है। इस महीने में महाशिवरात्रि के साथ-साथ होली के त्योहार का भी बहुत ज्यादा महत्व है। वहीं इसी महीने में गुड फ्राइडे भी पड़ता है। इसका मतलब है कि इन 3 त्योहारों के दौरान पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। साथ ही कुछ देश के कुछ हिस्सो में होली का त्यौहार बाद में भी मनाया जाता है। चापचर कुट और बिहार दिवस के मौके पर उन राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा इस बार मार्च महीने में 5 रविवार भी पड़ रहे हैं। दूसरे और चौथे रविवार को भी छुट्टी है। इसका मतलब है कि मार्च महीने में देशभर में बैंकों की छुट्टियां 14 दिन रहने वाली हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि देश में किस दिन और किस वजह से बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

देश में 14 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays)

  • 1 मार्च को चापचर कुट के कारण मिजोरम के आइजोल शहर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 मार्च को रविवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मार्च को सेकेंड सैटरडे की वजह से सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 मार्च को रविवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पूरे बिहार में बैंकों कि छुट्टी रहेगी।
  • 23 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 मार्च को रविवार है।
  • 25 मार्च को होली यानी दुल्हैंडी यानी रंग भरी होली के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 मार्च को याओसांग सेकेंड डे और होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 मार्च को रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Read More: