होम / Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार की शादी में इंदौर के 21 शेफ बनाएंगे 2500 व्यंजन, मेन्यू में क्या है खास?

Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार की शादी में इंदौर के 21 शेफ बनाएंगे 2500 व्यंजन, मेन्यू में क्या है खास?

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की डेट राधिका मर्चेंट के साथ घोषित हो गई है जिसे लेकर अब तैयारियां जोरों शोरों पर है। मेहमानों की लिस्ट से लेकर गिफ्ट और खाने तक तैयारियां हो रही है। अनंत और राधिका की सगाई पिछले साल जनवरी में हुई थी। जानकारी के मुताबिक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक जामनगर में होगा, जहां 1000 से ज्यादा मेहमान इस मौके की शोभा बढ़ाएंगे। ऐसी खबरें है कि इंदौर के 21 शेफ की एक टीम मेहमानों के लिए खानी बनाएगी। 

इंदौर के 21 शेफ रवाना (Anant Radhika Wedding)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अनंत की शादी से पहले होने जा रहे इस सेलिब्रेशन में इंदौर का स्वाद मेहमानों को चखाने के लिए एक स्पेशल सराफा काउंटर भी खोला जाएगा। इस सराफा कांउटर पर खासतौर से वो ही डिश मिलेगी जो इंदौर की शोभा बढ़ाती हैं। यहां मिठाईयों से लेकर नमकीन और चटपटे आइटम रखे जाएंगे। इंदौरी कचौरी, भुट्टे का कीस, खोपरा पेटिस, उपमा और इंदौरी पोहा जलेबी इसमें खास तौर पर शामिल है।

2500 से ज्यादा डिश परोसेंगे

उन्हें दुनियाभर से आ रहे मेहमानों की खातिर दारी करने का मौका मिल रहा है। ये बड़ी बात है कि जो टीम वहां जा रही है। वह 3 दिनों में 12 से ज्यादा प्रकार के मील्स और 2500 से ज्यादा प्रकार के व्यंजन परोसने जा रही है। जो टीम इंदौर से रवाना हुई है उसमें 20 महिला शेफ है। मसालों को इंदौर से लााया जाएगा ताकि यहां का स्वाद बरकरार रहे।

मेन्यू रहेगा बेहद खास

इस सेलिब्रेशन में थाई, मैक्सिकन, जैपनीज़, पैन एशियन फूड आइटम सहित पारसी थाली भी तैयार की जाएगी। हर दिन 225 से ज्यादा प्रकार की डिश तैयार की जाएगी। 75 तरह के व्यंजन नाश्ते में और 85 प्रकार के मिड नाइट में शामिल है। मिड नाइट मील रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक परोसा जाएगा।

ये भी पढ़ें :