होम / MP Weather Update: प्रदेश के 10 जिलों में हुई बारिश, दमोह में गिरे ओले, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

MP Weather Update: प्रदेश के 10 जिलों में हुई बारिश, दमोह में गिरे ओले, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

• LAST UPDATED : February 28, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे और कई जिलों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश के टीकमगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा और दमोह जिले में झमाझम बारिश हुई है।  तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि भोपाल, जबलपुर, बुरहानुपर और खंड़ावा समेत 15 जिलों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरे और बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

फसलों को हो रहा भारी नुकसान 

छिंदवाड़ा में तेज हवा के साथ ओले और बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। प्रदेश में ओले के साथ बारिश हुई। जिले के विकासखंड चौरई, छिंदवाड़ा और परासिया समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। करीब 2 घंटे तक तेज बारिश से कुछ इलाकों में पेड गिरे और बिजली के तार भी टूटे है। कई इलाकों में करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रही है।

10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (MP Weather Update)

मौसम विभाग ने बताया कि आज तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश में 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें :