India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल टीचर को एग्जाम के दौरान दिल का दौरा पड़ गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन के 49 साल के टीचर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। वे बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर थे इस दौरान अचानक से तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई।
बता दें कि टीचर निरंजन कुमावत कानवन के सरकारी स्कूल में 2010 से नौकरी कर रहे थे इन दिनों बोर्ड की कक्षा 12वीं के एग्जाम चल रहे है। टीचर कुमावत की संकलन अधिकारी कलेक्टर प्रतिनिधि के पद पर परीक्षा के कामों के लिए नियुक्ति की गई थी व कानवन समेत नागदा, बिड़वाल, कोद आदि 4 एग्जाम सेंचर की उत्तर -पुस्तिकाएं परीक्षा के बाद थाने में जमा करवाते थे। मंगलवार को 12 वीं क्लास का गणित का एग्जाम था वह कॅापी जमा करवाने थाने गए थे।
उनके साथ सहायक अभिषेक खराड़ी व भृत्य कृष्णगोपाल दुबे ने बताया कि कापी जमा करने के दौरान ही अचानक से उनकी हालत बिगडी है। प्राचार्य हेमंत व्यास को सूचना दी जिस पर तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहा अस्पताल ने उन्हें मरा घोषित कर दिया। दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम किया गया उसके बाद शव को गांव में अंतिम संस्कार के लिया ले जाया गया। गांव सहित आसपास के गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने के लिए फेमस थे। उनकी अचानक से मौत से पूरा गांव सदमें में है।
ये भी पढ़ें :