India News(इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों कुत्तों का आतंक छाया है। शहर में आए दिन कुत्तों के काटने के हादसे हो रहे है। आज एक हादसे में कुत्तों के झुंड ने 2 साल के मासूम को नोंच-नोंच कर मार डाला। इस मामले की पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि बड़वानी जिले में भट्टों में मजदूरी करने वाले रवींद्र डोडवे के 2 साल के बेटे शौर्य पर आज सुबह आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह बताया गया कि सुबह घर पर सभी लोग सो रहे थे इस दौरान शौर्य की मां बाथरूम जाने के लिए निकली तभी शौर्य खुले दरवाजे से बाहर निकल गया। कुत्तों के झुंड ने मासूम के साथ खेलने की कोशिश की और उनका पंजा शौर्य की गर्दन पर लग गया। वे शौर्य के साथ करीब 15 मिनट तक खेलते रहे और इस दौरान वह घायल हो गया।
अचानक से उसकी मां ने पूरी घटनाक्रम को देखकर बच्चे को कुत्तों से अलग किया। उसे घायल हालत में फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुत्तों ने उसे खाने की कोशिश की। मासूम की गर्दन पर गहरी चोट उसके लिए जानलेवा सिद्ध हो गई।
आगे बताया कि उन्होंने तत्काल घटना के बारे में कलेक्टर डॉक्टर राहुल फटिंग को सूचित किया। जिन्होंने नगर पालिका को कार्रवाई के निर्देश दिये। रवींद्र डोडवे और उसकी मां अनिता ने बताया कि अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चों को घेर लिय और उसे कुछ दूर घसीटते हुए ले गए। कुत्तों ने उसके मुंह गर्दन और पेट पर हमला किया। इस बीच उसकी मां बाहर आई और कुत्तों के झूंड से मासूम को छुडवाया।
ये भी पढ़ें ;