होम / Bhopal News: PM मोदी की आज वर्चुअल सभा, कई रास्ते रहेंगे बंद, कुछ रूट्स डायवर्ट

Bhopal News: PM मोदी की आज वर्चुअल सभा, कई रास्ते रहेंगे बंद, कुछ रूट्स डायवर्ट

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Bhopal News: आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे से लालपरेड मैदान में पीएम मोदी का राज्यस्तरीय वर्चुअल संबोधन होगा। इस कार्यक्रम में पदेश के कई जिलों से भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका है। इस वजह से कार्यकम्र में आने वाले लोगों के लिए  रास्ते एवं पार्किंग व्यवस्था इस तरह रहेगी।

पार्किंग डिटेल 

  • विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जिले से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी चौराहा, प्रभात चौराहा सुभाष रेलवे ओवर ब्रिज, डीबी सिटी से दाहिने मुड़कर लालपरेड मैदान के पीछे ITI मैदान में पार्क कर सकेंगे।
  • सीहोर एवं राजगढ़, गुना, अशोक नगर जिले से आने वाली बसें लालघाटी चौराहा, वीआइपी रोड, रेतघाट, पौलीटेक्निक कालेज चौराहा, गांधीपार्क , राजभवन के सामने से MVM मैदान में पार्क कर सकते है।
  • होशंगाबाद, हरदा, बैतूल से आने वाली बसें वाया ग्यारह मील, आरआरएल तिराहा, सावरकर सेतु, बीजेपी कार्यालय, अर्जुन नगर चौराहा, 1250 चौराहा, लिंक रोड नम्बर-एक, अंकुर स्कूल तिराहा होकर MLA रेस्ट हाउस में पार्क कर सकते है।
  • इन्दौर, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर से आने वाली बसें लालघाटी चौराहा, वीआइपी रोड़, रेतघाट, पोलीटेक्निक कालेज चौराहा होकर रविन्द्र भवन में पार्क हो सकती है।
  • भोपाल जिले के अनुभाग बैरसिया, हुजूर, स्थानीय शहर से आने वाली सारी बस, यात्रियों को रोशनपुरा पर उतारकर अटल पथ पर पार्क कर सकते है।
  • इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान बैंड स्कूल परिसर, आम बगिया में रहेगी।
  • दो पहिया वाहनों की पार्किंग लाल परेड मैदान में हार्स राईडिंग में पार्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें :