होम / MP Politics: भारत जोड़ो न्याय यात्रा कवर करेगी 7 लोकसभा सीट, एमपी में राहुल गांधी करेंगे अहम बैठक

MP Politics: भारत जोड़ो न्याय यात्रा कवर करेगी 7 लोकसभा सीट, एमपी में राहुल गांधी करेंगे अहम बैठक

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा के महज 2 दिन  के बाद मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी, मध्य प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर बड़े स्तर से तैयारियां कर रही है, मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 698 किलोमीटर का सफर तय करेगी, इस दौरान 7 लोकसभा सीट, 9 जिले और 54 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी की यात्रा को मध्य प्रदेश कांग्रेस महत्वपूर्ण मान रही है, राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों को भी कवर करेगी, इन सीटों में मुरैना, रतलाम, ग्वालियर, देवास, राजगढ़, गुना और उज्जैन सीट भी शामिल हैं साथ ही यात्रा से 9 जिलों की 54 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएगे, यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और लोकसभा चुनाव प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं, राहुल गांधी की यात्रा मुरैना से प्रवेश करेगी, यहां से ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, ब्यावरा, मक्सी, शाजापुर, उज्जैन होते हुए रतलाम पहुंचेगी, यहां से होकर यह यात्रा राजस्थान रवाना होगी।

राहुल गांधी की मुरैना में होगी पहली सभा

यात्रा मुरैना में प्रवेश होते ही राहुल गांधी की पहली जनसभा मुरैना में ही आयोजित की गई है, सभा के बाद रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित किया जाएगा, मुरैना से लेकर रतलाम तक राहुल गांधी प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1.30 बजे प्रवेश करेगी, मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी।

3 मार्च को ग्वालियर शिवपुरी

तीन मार्च को यात्रा सुबह 8.30 बजे ग्वालियर-शिवपुरी आएगी, जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ और 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंच जाएगी, वहीं 6 मार्च को धार से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

Read More:

Dindori Accident: डिंडौरी सड़क हादसे में CM ने जताया दुख, मुआवजे…

Bhopal News: PM मोदी की आज वर्चुअल सभा, कई रास्ते रहेंगे…