होम / MP News: फेयर वर्क की खो गई कॉपी तो छात्रा को प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, जानें मामला

MP News: फेयर वर्क की खो गई कॉपी तो छात्रा को प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, जानें मामला

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: श्योपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास की मासूम छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला है। बच्ची की गलती इतनी थी कि उसने बैग से गुम हुई कॉपी के बारे में प्रिंसिपल से पूछ लिया। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायती आवेदन शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी को दिया है साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

7 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा

जिले के विजयपुर कस्बे की रणसिंह कॉलोनी में IPS अकादमी के चल रहे प्राइवेट स्कूल का यह मामला है। पहली क्लास में पढ़ने वाली 7 साल की मासूम छात्रा और उसके परिजनों ने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल पर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाया है।

प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

यह बताया है रवि सिकरवार ने बुधवार को स्कूल में पढ़ते समय फेरवर्क की कॉपी को लेकर छात्रा के साथ मारपीट की है। 7 साल की मासूम की हालत इतनी खराब हो गई कि रोती- बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया। टीचर ने छात्रा से बहुत मारपीट कर दी। पिटाई से छात्रा के कान से खून निकलने लगा और गाल पर चाटे के निशान भी उभर रहे थे। मासूम के साथ हुई बेरहम पिटाई से नाराज माता -पिता ने पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार डंडोतिया को शिकायती आवेदन दे दिया और फिर विजयपुर पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मामले की होगी जांच

पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि बच्ची ने स्कूल में पीरियड खत्म होने के बाद प्रिंसिपल से सिर्फ गुम हुई कॉपी के बारे में पूछा था, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसके गालों पर थप्पड़ के निशान दिख रहे हैं। साथ ही उसके कान से खून निकल रहा है। विजयपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक डंडोतिया का कहना है कि इस तरह का आवेदन आया है। हम सबसे पहले आवेदन के अनुसार एपीएस अकेडमी स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल  के खिलाफ आवेदन अनुसार जांच करवा लेते हैं और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

Read More: