होम / MP News: PM मोदी ने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

MP News: PM मोदी ने लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

• LAST UPDATED : March 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: इंदौर में गुरूवार को पीएम मोदी ने 28 करोड़ की लागत से लता मंगेशकर मेमोरियल ऑडिटोरियम का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने करोड़ो रूपये के विकास कर्यों का भूमिपूजन भी किया है। कल शहर को प्लग एंड प्ले रेडीमेड गारमेंट्स पार्क की सौगात भी मिली है। ये कार्यक्रम ’विकसित भारत और विकसित मध्य प्रदेश’ अभियान के तहत किया था।

ऑडिटोरियम की क्या है खासियत

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का निर्माण राजेंद्र नगर क्षेत्र में किया है। करीब 16 साल पहले ऑडिटोरियम की बिल्डिंग बनी थी, लेकिन उसे पूरा न बनाकर अधूरा छोड़ दिया। आपको बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता दीदी के निधन के बाद इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था। ऑडिटोरियम को लोग देखें, इसके लिए यहां एक म्यूजियम बनाया गया। इस म्यूजियम में लता दीदी के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए। यहां एंट्री करने पर सारा नजारा गैलरी की तरह लगता है।

ऑडिटोरियम को बनाने में 23 करोड़ की लागत

इस भवन को बनाने के लिए 23 करोड़ की लागत लगी है। इस ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोग बैठ सकते है। यहां 700 गाड़ियां पार्क कर सकते है। ऑडिटोरियम को कुछ साल में ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर सोलर एनर्जी सप्लाई की जाएगी। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बिल्डिंग के पास पौधे लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :