होम / MP News: छिंदवाड़ा में युवती के साथ ठगी, पैसा डबल करने का है मामला, पुलिस ने लिया ये एक्शन

MP News: छिंदवाड़ा में युवती के साथ ठगी, पैसा डबल करने का है मामला, पुलिस ने लिया ये एक्शन

• LAST UPDATED : March 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले से ठगी करने का मामला सामने आया है। पैसे डबल करने के लिए महिला से लाखों की ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है। परासिया एसडीओपी ने बताया कि पैसे डबल करने के नाम पर एक कॉलेज छात्रा से लाखों रुपये ठगे लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इतने रूपये की ठगी

इस मामले में एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से नोट दुगुने करने वाली मशीन जब्त कर ली है। सभी आरोपी बडकुही के रहने वाले हें। पुलिस ने मुख्य आरोपी केदारनाथ बानवंषी किसी के लिए लड़की देखने गुढी गया था। वहीं, जिस परिवार में वह लड़की देखने गया, उसकी मां कोयला खदान में काम करती है। भोपाल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़की को बताया कि उसके पास नोट दुगुने करने की मशीन है। उसने उसे पचास रुपये का नोट डबल करके दिखाया।

युवती से 2 बार में लिए पैसे

परासिया एसडीओपी ने बताया कि, इसके बाद युवती ने उस युवक को पहले बीस हजार रुपये दिए। आरोपी ने लड़की को कहा कि मशीन से पैसे धुंधले निकले है। तुम दोबारा पैसे ले कर आना फिर कमीशन काट कर दूंगा। 10 फरवरी को युवती ने आरोपी को 40 हजार दिए। जब वह मशीन में पैसे डबल कर रहा था उस दौरान उसके बाकी साथी आए और मशीन जब्त कर के ले गए। जितेंद्र सिंह जाट के मुताबिक, युवती को बाद में किसी ने बताया कि जालसाजों ने उसके साथ जालसाजी कर ली है। इसके बाद उसने बड़कुही पुलिस चौकी में घटना की शिकायत की।

कई धाराओं के तहत केस दर्ज

एसडीओपी ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले के निर्देशन में चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी केदारनाथ बानवंषी, कमलेष उर्फ बंटी, राकेश और शुभम को धारा 420, 170, 171 के तहत गिरफ्तार किया है।

Read More: