होम / Gwalior news: बेमौसम बारिश से हजारों किसानों का नुकसान, सिंधिया ने सर्वे कर कही ये बात

Gwalior news: बेमौसम बारिश से हजारों किसानों का नुकसान, सिंधिया ने सर्वे कर कही ये बात

• LAST UPDATED : March 3, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Gwalior news: मध्य प्रदेश में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। जल्द ही आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का दौरा करेंगे।

बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा 

प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश और ओला वृष्टि से कई हिस्सों में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। यहां जल्द ही आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का दौरा करेंगे।

स्थानीय प्रशासन को दिए निर्देश

बता दें कि ओला वृष्टि में अशोकनगर, गुना और शिवपुरी के प्रभावित किसानों की फसल बर्बाद हो गई। इसी को लेकर  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए। “सर्वे में कोई गांव नही छूटना चाहिए, हर किसान को राहत राशि मिलनी चाहिए”।

किसानों को राहत राशि मिले 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद को लेकर अशोकनगर, गुना और शिवपुरी प्रशासन और मध्य प्रदेश शासन से बात कर निर्देश दिए कि ओला वृष्टि के लिए हो रहे सर्वे में कोई भी गांव छूटने नहीं चाहिए और सभी प्रभावित किसानों को राहत राशि समय पर मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें :