India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में जब भी नौकरी को लेकर बातचीत होती है। तभी पटवारी घोटाला सामने आ जाता है। पिछले साल की शुरूआत में पटवारी की परीक्षा हुई थी लेकिन साल के बीच में जब रिजल्ट सामने आया तो कई कैंडिडेट भोपाल में विरोध करने पहुंचे। पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर विरोध देख तत्कालीन सीएम शिवराज ने परीक्षा पर रोक लगा दी। सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दे दिए। इस जांच के रिजल्ट सामने आने के बाद सीएम ने बड़ा बयान दिया है।
पटवारी परीक्षा की जांच के रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट जवाब का इंतजार कर रहे थे। इस बीच कमेटी ने परीक्षा की जांच सरकार को सौंपी। सरकार ने रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया जारी रखने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद से कैंडिडेट लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भोपाल समेत कई जिला मुख्यालयों पर कैंडिडेेट विरोध कर रहे है।
पटवारी भर्ती परीक्षा में जांच को लेकर सीएम ने जवाब दिया कहा “जांच पूर्ण हो चुकी है। कोई भी जांच की कॉपी प्राप्त कर सकता है, इतनी बड़ी संख्या में पटवारी पद के लिए भर्ती परीक्षा आयेाजित की गई थी। ऐसे में जांच में पाया गया वो निष्पक्ष है और कोई गलती नहीं हुई है तो उनको ज्वाइनिंग देकर सर्विंस का मौका दे रहे हैं। अगर इस जांच में कुछ भी गलत होता तो बचने नहीं दूंगा। क्योंकि मैं न कल गलत का पक्षधर था और न आज हूं।