होम / Bharat Jodo Nyay Yatra: BJP कार्यकर्ताओं ने दिए राहुल गांधी को आलू, कहा- अब सोना दीजिए, जानें पूरा मामला

Bharat Jodo Nyay Yatra: BJP कार्यकर्ताओं ने दिए राहुल गांधी को आलू, कहा- अब सोना दीजिए, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Bharat Jodo Nyay Yatra: सोशल मीडिया पर अक्सर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर एक ओर से आलू डालकर दूसरी ओर से सोना निकालने की बात करते है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया गया है कि बीजेपी AI तकनीक से वीडियो एडिट करके शेयर करती है।

राहुल गांधी को BJP कार्यकर्ताओं ने दिए आलू 

इसी वायरल वीडियो के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू दिए और उनसे सोना निकलने की मांग करने लगे। आलू लेते समय राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से हंसकर कहा कि आलू देते वक्त घबराएं नहीं। इसके बाद राहुल गांधी ने आलू ले लिए और बदले में उन्होंने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस दी।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि शाजापुर के बाद राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए है।

यात्रा को लेकर CM ने कहा

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सीएम ने कहा, “देव दर्शन करने की नगरी है उज्जैन यही शुभकामनाएं देता हूं कि भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें, राहुल गांधी पश्चाताप करें कि मंदिर का आमंत्रण उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। वह जनता से माफी भी मांगें। मंदिर को लेकर उनके पार्टी के नेता आज भी पश्चाताप क्यों करते हैं। मध्य प्रदेश सद्भावना शांति का टापू है। जिस भाव से वह यात्रा कर रहे हैं। वह फलीभूत नहीं होगी। जिंदगी भर जिस पार्टी ने अन्याय किया। वह न्याय के प्रश्न ढूंढते हैं। पहले किए गए अपराधों के मामले में कांग्रेस क्यों सार्वजनिक माफी नहीं मांगती। मैं उम्मीद करता हूं, राहुल गांधी इन सब बातों के उत्तर देंगे।

Read More: