होम / Nothing Phone: 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Nothing फोन, जानें कितनी है कीमत

Nothing Phone: 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Nothing फोन, जानें कितनी है कीमत

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Nothing Phone: भारतीय बाजार में आखिरकार Nothing Phone (2a) को लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि फोन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। नए मॉडल में ब्रांड का सिग्नेचर- ट्रांसपैरेंट डिजाइन दिया गया है। आइए जानते हैं कि मोबाइल का बैटरी, रैम, कैमरा और प्रोसेसर कैसा है…

6.7 इंच की स्क्रीन

नथिंग फोन के नए ब्रांड में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्पले है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। मोबाल का पीक ब्राईटनेस 1300 निट्स है। साथ ही ये ये HDR10 को सपोर्ट कर रहा है।

कैमरा 50 मेगापिक्सल

नए मॉडल में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि 50 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन के आगे का कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

12 जीबी रैम

फोन में 12 जीबी तक की रैम दी गई है। जिसे और भी 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन का स्टोरेज 256 का मिल रहा है।

5000mAh की बैटरी

नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 45 वॉट की चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।

क्या है इसकी कीमत

बता दें कि Nothing Phone 2a के 8GB/12GB की कीमत 23,999 रूपए है। वहीं 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट का दाम  25,999 रुपये है। जब्कि 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज ब्रांड की कीमत 27,999 रुपये है।

Also Read: Health Tips: चाय में नमक मिलाकर पीने से होते है गजब के फायदे, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Facebook instagram down: इंस्टा और फेसबुक हुआ डाउन तो लोगों ने लिए मजे, फनी memes की हो रही बाढ़