India News(इंडिया न्यूज़), Indore Incident: इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते उनका सब्र का बांध टूट चुका हैै। मंगलवार देर रात बाणगंगा इलाके में एक व्यापारी की हत्या से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। आज बुधवार सुबह व्यापारी की शव यात्रा निकालने के दौरान लोगों ने सड़क पर चक्काजाम किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हत्या की है, वे क्षेत्र में गुंडागर्दी करते है। उनके मकान को तोड़ना चाहिए। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार नही किया है।
बता दें कि व्यापारी सुनील चौबे बाणगंगा इलाके में समोसे कचोरी की दुकान चलाया करता था। रात के समय में दुकान पर लल्ला बौरासी, नीतेश और बिल्लू आए। उनका एक रिक्शा वाले से झगड़ा हो गया था। इस दौरान व्यापारी सुनील की दुकान में रखा सामान भी गिर पड़ा। इसे लेकर सुनील ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने सुनील से ही झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाला और सुनील पर हमला करना शुरू कर दिया।
परिजन सुनील को लेकर तुरंत ही अस्पताल पहुंचेे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या करने वाले आरोपी भी उसी इलाके में रहते है। सुबह लोग सुनील की शवयात्रा में तख्तियां लेकर निकले। साथ ही हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
शवयात्रा पुलिस के साये में ही निकली। इस बीच अचानक शवयात्रा में शामिल लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। दोनों तरफ रास्ते पर गाडियां रूक गई। पुलिस अफसरों ने समझाया और सख्त एक्शन लेने की बात कही तो चक्काजाम खत्म हुआ।
Read More: