होम / Lok Sabha Election: उमा भारती ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो…’

Lok Sabha Election: उमा भारती ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो…’

• LAST UPDATED : March 7, 2024

India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि वह गंगा नदी से जुड़े काम पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने अबकी बार लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है और अपने इस फैसले से पीएम मोदी को अवगत करा दिया था, उमा भारती ने कहा कि वह चाहती हैं भाजपा अपने दम पर इस बार 400 का आंकड़ा पार करे।

2 साल की आजादी चाहिए

उमा भारती ने कहा, ”अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी का काम साथ नहीं हो सकता, मुझे गंगा नदी से जुड़े काम के लिए दो साल की आजादी चाहिए, पूरा प्लान तैयार है, सारी अनुमति ले ली गई है, केवल स्पीड कम हुई है।”

उमा भारती ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा, ” अगर मैं चुनाव लड़ी तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन और उसके साथ गंगा का कार्य़ का मेल नहीं हो पाएगा, तो मुझे दो साल के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहिए, मैं गंगा के कार्य के लिए स्वयं को पूरी तरह से झोंक दूंगी, गंगा में कोई विवाद नहीं है न जाति का, संप्रदाय का और न राजनीतिक पार्टी का, पूरा विश्व इसको लेकर एक है, पूरा प्लान तैयार है, मंजूरी मिल चुकी है, केवल गति कम हुई है, उसके कई कारण हैं, पीएम मोदी की गंगा में बहुत आस्था है, पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि तुम यह बात बीएल संतोष जी से कह देना।”

गंगा के काम से ज्याद कुछ मायने नहीं रखता- उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने आगे कहा, ” 22 जनवरी की बात के बाद दो माला लेकर उन्नाव आई और गंगा जी में अर्पित किया, और कहा कि आपका काम दो वर्षों में संपन्न करूंगी क्योंकि आपका काम तो संपन्नता की ओर ही था। 24 फरवरी को संगठन के मंत्री को मिली, उनका नाम नहीं ले सकती क्योंकि वह बीजेपी के नहीं है लेकिन हम सबके लिए महत्वपूर्ण हैं, मैंने संतोष जी से कहा कि आपको जरूरत पड़ेगी तो चुनाव प्रचार करूंगी, मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें लाए, यह मेरा भाव है, मैं चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी थी लेकिन गंगा के काम के लिए मेरे लिए और कुछ महत्व नहीं रखता।”

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT