India News(इंडिया न्यूज़),Subdural Hematoma: शरीर में कुछ भी असामान्य दिखना आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। कई लोग ऐसी समस्याओं को समय पर पहचान लेते है तो कुछ लोगों को इसके बारे में बाद में पता चलता है जब लक्षण बेहद गंभीर हो जाते हैं। आपकी स्कीन पर दिखने वाले धब्बे एक गंभीर बीमारी का संकेत दे सकते है, जिसके लिए जल्द इलाज की जरूरत होती है। स्किन पर चोट जैसे दिखने वाले निशान हेमेटोमा जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकतै है, आइए जानते है इस गंभीर बीमारी के बारे में…
सबड्यूरल हेमाटोमा बीमारी के चलते दिमाग के बाहरी भाग में स्थित ड्यूरा के निचले भाग में खून जमा हो जाता है। सिर में किसी भी प्रकार की चोट के कारण सबसे ज्यादा आशंका इसी बात की होती है कि उसके आसपास खून का थक्का जमा हो जाता है। जिसके चलते ब्रेन में खून का दबाव बढ़ जाता है। ये समस्या बूजु्र्ग लोगों को होती है या फिर ऐसे लोगों में होने की आशंका होती है जो खून को पतला करने की दवा पीते है।
आमतौर पर कम खून जमने की स्थिति में इस रोग के लक्षण नजर नहीं आते हैं, जबकि अधिक मात्रा में खून जम जाने पर मरीज कोमा में भी जा सकता है। बूजु्र्ग लोगों के सिर में चोट लगने की स्थिति में क्रॉनिक सब ड्यूरल हेमाटोमा की बीमारी हो सकती है। अधिकतर मामलों में इस रोग के कारणों का पता नहीं चल पाता है।