India News(इंडिया न्यूज़),MP News: शहर में महाशिवरात्रि का पूर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना और अभिषेक किया जा रहा है। मंदिरों में बम-बम भोले के जयकारे गूंज उठे। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया। जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकली।
बड़वाले महादेव मंदिर पर शुक्रवार को भव्य शिव बारात निकाली गई। आकर्षक रथ पर सवार होकर बाबा बटेश्वर नगर भ्रमण पर निकले। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद शिवराज ने भगवान का रथ खींचकर शिव बारात की शुरुआत की। इस दौरान बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। शिव बारात मंगलवारा और इतवारा से होकर गुजरी। बारात के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच सजाए गए थे। देर रात बारात के सोमवारा मंदिर पहुंचने पर वरमाला होगी। बारात में धूनी रमाते बटेश्वर महादेव की झांकी के साथ ही दो डमरूदल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।
इस शुभ अवसर पर भोपाल के डमरू दल ने भी सोमवार को कर्फ्यू वाली माता मंदिर से जुलूस निकाला। इस टोली में बड़ी संख्या में भजन-कीर्तन करने वाले सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में निकले। इस चल समारोह में अयोध्या से आया भगवान श्री राम का पुष्पक विमान भी शामिल है।
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज ने नेपाल के पारंपरिक पंचेबाजा के साथ शिव बारात और कलश यात्रा निकाली। शोभा यात्रा श्री राम मंदिर ट्रस्ट गुरुबक्श की तलैया से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से होते हुए श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदपुरा पहुंची। यहां भगवान का रुद्राभिषेक किया गया।
ये भी पढ़ें :