India News(इंडिया न्यूज़), Indore Crime: इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सागर में 655 किलो गांजा जब्त किया है, जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी गयी है, यह गांजा ट्रक से सप्लाई किया जा रहा था। इसे जब्त करने के बाद NCB की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, NCB की टीम सागर गांजा को उड़ीसा से सप्लाई करने वाले तस्करों की जांच में जुटी थी, गुरुवार की रात टीम को मिली सूचना के आधार पर सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के सौरई गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में पोहा की बोरियों में गांजा मिला, जो करीब 655 किलो था। इस गांजे की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये है। इसके बाद एनसीबी ने ट्रक और गांजा जब्त कर लिया और दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया, NCB ने बताया कि ट्रक उड़ीसा के सोनपुर से गांजा लेकर सागर आ रहा था। इन तस्करों पर एनसीबी की नजर काफी समय से थी।
NCB की इंदौर इकाई के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि बांदा में पकड़ी गई गांजे की खेप ओडिशा के सोनपुर जिले से मध्य प्रदेश के सागर जिले में भेजी जा रही थी, दोनों आरोपियों के पास से पकड़ी गई इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। एनसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी भी जब्त कर ली है।
Read More: