India News(इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पूर्वी हवाओं के चलते प्रदेश में आसमान साफ हो गया है और धूप निकल रही है। जिसके चलते तापमान में वृदि हो गई है। बता दें कि प्रदेश का सबसे गर्म जिला नरसिंहपुर रहा है। आज भी प्रदेश में धूप का असर देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश में पूरब की ओर से आ रही हवाओं की वजह से मौसम का रुख बदल गया है। जिसकी वजह से प्रदेश भर के लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. बता दें कि पिछले दो दिन से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के रतलाम और नरसिंहपुर जिले का पारा 34 डिग्री के पार रहा। नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। विभाग ने 10 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।
बदलते मौसम की वजह से किसानों में खुशी का माहौल है। बता दें कि इस समय मसूर, मटर, गेहूं जैसी फसलों की खेती हो रही है. जिसके लिए बारिश हानिकारक है। ऐसे में बारिश न होने की वजह से किसानों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा आम में भी बौर आने लगे हैं। जिसके लिए बारिश हानिकारक है।
ये भी पढ़ें :