India News(इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बदलाव देखा जा रहा है। दिन में गर्मी का असर दिख रहा है। सबसे ज्यादा तापमान दिन का नर्मदापुरम में और सबसे ज्यादा सर्द रात रीता की रही। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 4 दिनों में तापमान में बढोतरी हो सकती है जिसके बाद मौसम में बदलाव होने के आसार है।
बता दें कि रविवार को प्रदेश के 19 शहरों में तापमान 30 डिग्री पहुंचा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आने वाले 4 दिन गर्मी का असर और बढेगा, जबकि इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है जिसके बाद मौसम में फिर बदलाव होगा।
वहीं, प्रदेश के कई बड़ें शहरों के तापमान की बात की जाए तो भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, इंदौर का अधिकतम पारा 34 डिग्री, न्यूनतम 18, ग्वालियर में अधिकतम पारा 26 और न्यूनतम पारा 13, जबलपुर में अधिकतम पारा 34 डिग्री, न्यूनतम 19, जबकि उज्जैन का अधिकतम पारा 33.0 डिग्री रहा और न्यूनतम पारा 17.0 डिग्री दर्ज हुआ।
बदलते मौसम की वजह से किसानों में खुशी का माहौल है। बता दें कि इस समय मसूर, मटर, गेहूं जैसी फसलों की खेती हो रही है, जिसके लिए बारिश हानिकारक है। ऐसे में बारिश न होने की वजह से किसानों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा आम में भी बौर आने लगे हैं। जिसके लिए बारिश हानिकारक है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के रतलाम और नरसिंहपुर जिले का पारा 34 डिग्री के पार रहा। नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। मौसम विभाग ने 4 दिनों में तापमान में बढोतरी का अनुमान लगाया है जिसके बाद मौसम में बदलाव होने के आसार है।
ये भी पढ़ें :