India News MP (इंडिया न्यूज़),Raisen News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां रायसेन जिले में एक बारात में शामिल होने आए लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर हैं। वहीँ, 6 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, होशंगाबाद से रायसेन जिले के पिपरिया गांव में बारात आई थी, जो सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बारातियों के ऊपर से गुजर गया, जिसमें 8 लोग ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक और उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुटी हैं। वहीँ, शवों को अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की जा रही है। साथ ही, घायलों को उचित उपचार के लिए रायसेन जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-Weight Loss Tips: वजन घटाने में मददगार हैं ये योगा पोज,…