India News(इंडिया न्यूज) MP, MP News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। एनआईए (NIA) ने देश के चार राज्यों में छापामारी की है। खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में एनआईए ने चार राज्यों में छापेमारी की है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बड़वानी और खंडवा जिलों में छापेमारी की खबर सामने आई हैं।
4 जिलों में NIA का छापा
बता दें कि छापेमारी में गैंगस्टरों और आतंकियों के बीच सांठगांठ की जांच की जा रही है। अलग-अलग राज्यों में 30 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की तलाशी चल रही है। प्रदेश के बड़वानी और खंडवा में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़वानी और खंडवा में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वैसे, बड़वानी जिला अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है। यहीं से खालिस्तानी गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई किए जाते हैं।
1 संदिग्ध व्यक्ति से की पूछताछ
इस छापेमारी में गैंगस्टरों और आतंकियों के बीच सांठगांठ की जांच जारी है। अलग-अलग राज्यों में 30 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की तलाशी चल रही है। राजधानी भोपाल के खानू गांव इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की खबर भी सामने आई है। बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र के गांव खड़की में एक संदिग्ध से NIA की टीम ने की पूछताछ की है। NIA की टीम ने दीपक पाटिल नामक व्यक्ति से पूछताछ की है। दीपक का मोबाइल का 2018 में चोरी हुआ था, जो NIA हथियारों को लेकर मिला था। बड़वानी के उमर्टी में भी सर्चिंग की ख़बर है। वैसे उमर्टी अवैध हथियार का गढ़ माना जाता है।
ये भी पढ़ें :