India News(इंडिया न्यूज) MP, MP News: मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। इस बार भी वो अपने बयान को लेकर खबरों में आ गए हैं। इस बयान के साथ ही मंत्री विजय शाह ने डाकघर विभाग को एक सलाह भी दी है। विजय शाह ने सलाह देते हुए कहा कि डाकघर अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज देता है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में कोई मॉडल नहीं बन पाता है। इस वजह से इन्हें हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए।
विजय शाह ने कहा कि मैंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया? वह लगातार भारतीय परंपरा, सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक हैं, आज ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी है जिसे देखने के बाद आपको अपना चेहरा छिपाना पड़े। फिर भी आप लोग ब्रांड एंबेसडर नहीं बना रहे हैं, बनाना चाहिए। हम हेमा मालिनी के पट्ठे हैं। हम सभी ग्रामीण इलाकों के बैंकों से पैसा निकालेंगे और डाकघरों में जमा करेंगे। बस एक बार प्रयोग करें, फिर विश्वास करें। मंत्री के इस बयान पर सब बहुत तेॆज हंसने लगे। बैंक कोई भी हो, पोस्ट ऑफिस मोदी जी का असली बेटा है, जबकि प्राइवेट और अन्य बैंक चाचा बाबा के हैं। मुझे प्राइवेट बैंक और अन्य बैंकों से कोई समस्या नही है।
मोहन सरकार के बड़े मंत्री विजय शाह अक्सर चर्चाओं में रहते है। विधानसभा चुनाव के वक्त उनकी जंगल पार्टी वाली बात ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और साथ ही वह खुद को पीएम पद का दावेदार बताकर भी खबरों में आ चुके हैं। खंडवा की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री विजय शाह लगातार आठवें विधायक और लगातार पांचवें मंत्री हैं।
.