India News MP (इंडिया न्यूज),Sidhi Accident: सीधी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अनियंत्रित बोलेरो कार की चपेट में आ जाने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
ये घटना रविवार शाम 7.30 बजे सीधी जिले के मझौली में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किया। दीपक बाघेला थाना प्रभारी मझौली ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7.30 बजे बोलोरो कार सीधी दिशा से मझौली की ओर जा रही थी। जैसे ही बोलेरो तिलवारी के गजरी तिराहा पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और टक्कर से कई लोग बाल-बाल बच गए।
हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा और मनोज गुप्ता बाइक से जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों गिर गये और गाड़ी उन्हें कुचलते हुए आगे चली गई। बस इतना ही नहीं, 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह की उम 45 साल और उनकी बेटी आरती सिंह की उम्र 25 साल पैदल जा रही थी।
वाहन से कुचलकर मुन्नी सिंह पति शंकर सिंह 45 वर्ष, आरती सिंह पिता शंकर सिंह 25 वर्ष, रामकृपाल पिता शिव प्रसाद कुशवाहा 50 वर्ष तीनों निवासी ग्राम छूही थाना मझौली जिला सीधी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू पिता रोशन लाल गुप्ता 40 वर्ष तिलवारी और रामनरेश पिता झुराई बैगा 15 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. वाहन की पहचान ग्राम खटरा निवासी छोटू बैगा के रूप में की गई।
ये भी पढे़ं :