India News MP (इंडिया न्यूज़) MP News: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में एक और सड़क हादसा जुड़ गया है। दरअसल पूरा मामला जबलपुरका है। जिले में एक ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया है. जिसमें उस एंबुलेंस के ड्राइवर का पूरा परिवार बैठा हुआ था. मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई. परिवार के बाकी सदस्य भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मामला जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के करौदा बायपास का है। यहां एक ट्रक एंबुलेंस पर पलट गया है. जिससे उस एम्बुलेंस के ड्राइवर की तुरंत मौत हो गई. उनका परिवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. दरअसल यह एक प्राइवेट एंबुलेंस थी जिसमें एंबुलेंस का ड्राइवर अपने परिवार को कहीं ले जा रहा था.
इसी दौरान सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। जिसके नीचे एंबुलेंस दब गई। इस भारी ट्रक की चपेट में आने से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर की पत्नी और दो बच्चों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इन सभी को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत गंभीर है.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: सिंधिया ने घूंघट में बैठी आदिवासी महिला को खिलाया खाना,…