होम / Lok Sabha Election 2024: सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ, कहा- ‘जब-जब जरूरत पड़ी चट्टान की तरह…’

Lok Sabha Election 2024: सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ, कहा- ‘जब-जब जरूरत पड़ी चट्टान की तरह…’

• LAST UPDATED : March 25, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़) Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती को अपनी बुआ बताते हुए कहा कि ”जब भी मुझे लोधी समाज की जरूरत रही तो उमा जी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं।” सिंधिया भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से गुना में चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इसी क्रम में वह इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले अशोकनगर का रविवार को दौरा किया।

सिंधिया ने इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि ”उमा भारती जी को मेरी आजी अम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी ने न केवल पाला-पोसा था और न केवल शिक्षा प्राप्त करवाया था बल्कि आजी अम्मा ने उमा भारती जी को अपनी पांचवीं बेटी के समान रखा था। और अगर मेरी आजी अम्मा उमा भारती को बेटी की तरह रखा था तो उमा जी मेरी बुआ बनती हैं। और मैं उमा जी का भतीजा बनता हूं।”

उमा ने सिंधिया को बताया था भतीजा

कैंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ”जो प्यार और लाड़ जो आशीर्वाद सदैव उमा जी ने मुझपर दिया है। मैं उनका और लोधी समाज का कृतज्ञ हूं। जब-जब सिंधिया परिवार के मुखिया को लोधी समाज के साथ की जरूरत रही है केवल लोधी समाज ही नहीं उमा जी चट्टान की तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़ी रही हैं।” आपको बता दें जब सिंधिया ने बीजेपी को ज्वाइन किया था तो उमा भारती ने भी कहा था कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर  बहुत खुशी है कि मेरा लाडला भतीजा मेरे ही पास आ गया।

इस कार्यक्रम में शरीक हुए सिंधिया

सिंधिया ने अशोकनगर के दौरे पर रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सिंधिया ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी, मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का असीम स्रोत हैं। आज मुंगावली में ऐसी विभूति की मेरे स्वयं द्वारा स्थापित करवायी गई प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

Read More: