इंडिया न्यूज़, इंदौर :
Policeman Beaten up in MP मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कद्र बुलंदियों पर (In Madhya Pradesh, the spirits of miscreants are at such heights)हैं कि वह पुलिस पर भी हाथ उठाने से नहीं कतराते, ऐसे में आम आदमी का क्या होगा इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। ऐसी ही घटना गत दिवस इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई,( incident took place in the Aerodrome police station area of Indore )जब जय प्रकाश जायसवाल अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने परिजनों को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था। तभी व्यंकटेश नगर में रहने वाला दिलीप प्रजापत अपनी पत्नी के बाजार में निकला हुआ था। जय प्रकाश और दिलीप प्रजापति की गाड़ी आपस मे टकरा गई, इसके बाददोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मी ने डंडा उठा लिया। बस फिर क्या था युवक ने जय प्रकाश का डंडा छीनकर उसी से पीटाई कर दी। इस घटना का वीडियो एमपी में खूब वायरल हो रहा है।
मामूली सी बातचीत पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले गाली गलौच हुई उसके बाद पुलिसकर्मी ने युवक को मारने के लिए डंडा उठा लिया। वहीं युवक ने भी मौका पाकर पुलिस जवान से डंडा छीन लिया। उसके बाद आरोपी युवक ने जवान को सरे बाजार दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यही नहीं इस दौरान पुलिस कर्मचारी युवक से बचने के लिए भागता हुआ नजर आया।
Read More:Limits of Humanity Crossed in MP युवक को कमरे में बंद कर दबंगों ने किया अत्याचार
घायल अवस्था में पुलिस कर्मचारी जय प्रकाश ने थाने पहुंच कर आरोपी दिलीप के खिलाफ शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक की शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं टीआई संजय शुक्ला ने बताया (TI Sanjay Shukla told)कि युवक नशे की हालत में था। फिलहाल जय प्रकाश की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अन्य थानों से भी दिलीप का रिकॉर्ड मंगवाया गया है। अगर आरोपी पर इस तरह का केस पहले भी दर्ज हो चुका है तो उस पर कई ओर धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
Read More:MP Daughters are not Safe दिन दिहाड़े युुवती का अपरहण कर ले गए बदमाश