होम / Water Struggle in Madhya Pradesh 500 महिलाओं ने जमाया डीसी कार्यालय पर डेरा

Water Struggle in Madhya Pradesh 500 महिलाओं ने जमाया डीसी कार्यालय पर डेरा

• LAST UPDATED : April 9, 2022

Water Struggle in Madhya Pradesh

इंडिया न्यूज़, खरगोन :

Water Struggle in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू(The period of scorching heat has started in Madhya Pradesh) हो चुका है वहीं प्रदेश में खरगोन वासियों के कंठ एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। पेयजल की किल्लत को दूर करवाने के लिए गांव इदारतपुर-छालपा (Idaratpur-Chalpa) क्षेत्र की करीब 500 महिलाएं गत दिवस जिला के  डीसी से मिलने पहुंची। जहां उपायुक्त महोदय आए ता सही लेकिन पिछले दरवाजे से और बिना महिलाओं को मिले उसी रास्ते से वापस चले गए। जब इस बात का पता फरियाद लेकर (About 500 women of Idaratpur-Chalpa area camped outside DC office) पहुंची महिलाओं को चला तो उन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर ही डेरा जमा दिया।

Water Struggle in Madhya Pradesh 500

Water Struggle in Madhya Pradesh 

Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल

डीसी कार्यालय में किया रतजगा

खरगोन जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर इदारतपुर-छालपा के ग्रामीण भीषण जलसंकट से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं डीएम दफ्तर पहुंची। पेयजल समस्या से परेशान महिलाएं कल सुबह 11 बजे से धरने पर बैठी हैं। लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने महिलाओं से बात करने की जहमत नहीं उठाई। वहीं महिलाएं भी अब हठ मार कर वहीं धरने पर बैठ गई हैं। यही नहीं बीती रात भी इन्होंने डीसी कार्यालय पर ही बिताई। वहीं भोजन किया और वहीं सो भी गई। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि डीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने शौचालय तक पर ताले लगा दिए। ऐसे में अब उन्हें शौच जाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

 

Read More: Kamal Nath’s Target on Shivraj बोले चुनाव आते ही सीएम शिवराज करते हैं घोषणाएं, पुरानी का हश्र जगजाहिर

समस्या के समाधान तक नहीं हटेंगे

वहीं महिलाओं और ग्रामीणों समझाने के लिए खरगोन थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई और मेनगांव थाना इंचार्ज डीएस कुशवाह सहित नायब तहसीलदार जिला मुख्यालय पहुंचे। लेकिन महिलाओं ने कहा जब तक पेयजल समस्या का स्थायी हल नहीं निकल जाता, तब तक हम यहां से हिलने वाले नहीं हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि हम प्रतिदिन 1500 रुपए खर्च कर पानी का टैंकर बुलाने को मजबूर हैं। लेकिन यहा अधिकारी हैं कि बात करने को तैयार ही नहीं हैं।

 

Read More: Shivraj Singh Chauhan Rreached Burhanpur जल जीवन मिशन योजना का किया लोकार्पण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT