इंडिया न्यूज़,भोपाल:
CM Shivraj Singh Chouhan Planted Saplings in Shyamala Hills मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) में पौधारोपण किया। यहां स्मार्ट उद्यान(Smart Garden) में उन्होंने बादाम(Almond and Moulshree) और मौलश्री के पौधे रोपे। इस दौरान सीएम चौहान के साथ गौरा जन-उत्थान और कल्याण संस्था (अपना घर) (Jan-Utthan and Kalyan Sanstha) (Apna Ghar) की माधुरी मिश्रा, विभूति, प्रेम सोनी और पाठक भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल
सीएम शिवराज सिंह ने इस दौरान कहा कि बेशक बादाम का पेड़ पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक पनपता है। लेकिन तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज होता है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल होते हैं। बादाम फायबर से परिपूर्ण(Almonds are full of fiber) होने से पाचन में सहायक होता है।
कई रोगों में फायदेमंद होता है बादाम
बादाम का सेवन वैसे तो हर कोई करता है लेकिन इसके कितने लाभ हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एमपी के मुख्यमंत्री ने बताया कि बादाम, उच्च रक्तचाप(high BP), कब्ज रोग और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर है। मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।